दमोह। भीषण गर्मी ने इंसानों के साथ-साथ जंगली जानवरों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है. जंगल में पीने के पानी का स्रोत सूख गया है. इसके कारण जानवर रिहायशी इलाकों में निकलकर आ रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं. दमोह के पथरिया में भी काले हिरण का शव मिला है. जिसका अंतिम संस्कार वन विभाग ने कर दिया है.
पानी की तलाश में भटक रहे काले हिरण की मौत, वन अमले ने किया अंतिम संस्कार - पथरिया
दमोह के पथरिया में एक काले हिरण का शव मिला है. वन अमले ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि वो पानी की तलाश में जंगल से बाहर आया था, तभी उस पर किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.
दमोह में मिला काले हिरण का शव
ये इलाका काले हिरणों के लिए मशहूर है. लेकिन इन्हें भीषण गर्मी में पानी की दिक्कत हो गई है. सतपारा माइंस के पास एक हिरण मृत अवस्था में मिला. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस वन विभाग अमले के साथ मौके पर पहुंची. वन विभाग ने काले हिरण की मौत की जांच शुरू कर दी है.
वन विभाग की टीम ने हिरण के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि हिरण को किसी अन्य जानवर ने घायल किया था.