मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

भोपाल: ईवीएम की सुरक्षा पर बीजेपी ने उठाए सवाल, स्ट्रांग रूम में की जैमर लगाने की मांग

भोपाल की पुरानी जेल स्थित परिसर में बने स्ट्रांग रूम में देर रात सीसीटीवी कैमरा बंद होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ने परिसर में जैमर लगाने की मांग की है. बाजेपी नेता का कहना है कि कांग्रेस की सरकार हार रही है इसलिए वे साम,दाम, दंड, भेद सारी तरह से काम करेंगे.

स्ट्रांग रूम में की जैमर लगाने की मांग करते बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : May 17, 2019, 12:12 AM IST

भोपाल। शहर की पुरानी जेल स्थित परिसर में बने स्ट्रांग रूम में देर रात सीसीटीवी कैमरा बंद होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के जनप्रतिनिधियों ने खासा हंगामा किया. साथ ही जनप्रतिनिधियों ने अब पुरानी जेल परिसर में जैमर लगाने की मांग कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों का कांग्रेस पर आरोप है कि वह किसी भी तरह से गड़बड़ी कर ईवीएम में हेराफेरी कर सकते हैं.

बीजेपी नेता का कहना है कि इस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और मौके पर कांग्रेस के अधिकारी भी मौजूद होने के बाद 40 सेकंड सीसीटीवी के डिस्पले का बंद होना सवाल खड़े करता है. हम ईवीएम की नहीं कांग्रेस की चौकीदारी करते हैं. इसलिए वे जैमर की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही बाजेपी नेता का कहना है कि कांग्रेस की सरकार हार रही है इसलिए वे साम,दाम, दंड, भेद सारी तरह से काम करेंगे.

स्ट्रांग रूम में की जैमर लगाने की मांग करते बीजेपी कार्यकर्ता

वहीं कांग्रेस का कहना है जैमर लगाने की अगर बीजेपी मांग कर रही है तो पुरानी जेल परिसर में किसी भी नेता को मोबाइल लाने की भी इजाजत ना मिले. उस पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. बुधवार रात को 40 सेकंड के लिए जो सीसीटीवी का आउट पुट बाहर डिस्प्ले पर दिया हुआ है वो तकनीकी खराबी के कारण अचानक बंद हो गया था. इस मामले में कलेक्टर सुदाम खाडे ने कहा कि वह स्ट्रांग रूम में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है. वहीं जैमर लगाने पर कलेक्टर ने कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details