बैतूल। रेत नीति के विरोध में सोमवार को बीजेपी ने अनोखा प्रदर्शन किया है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथ ठेलो पर रेत और तराजू रखकर प्रदर्शन किया. लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम से शुरू हुआ प्रदर्शन बस स्टैंड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां रेत के मनमाने दामों के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
रेत के मनमाने दाम वसूल रहे ठेकेदार, बीजेपी ने विरोध कर SDM को सौंपा ज्ञापन
बैतूल जिले में रेत नीति के विरोध में सोमवार को बीजेपी ने अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने हाथ ठेलो पर रेत और तराजू रखकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता हाथ ठेलो में रेत भरकर बेचते हुए नजर आए. कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिले में जो रेत ठेकेदार हैं वो मनमाने दाम पर रेत का कारोबार कर रहे हैं. जिससे आम आदमीऔर शासकीय काम प्रभावित हो रहे हैं. शासन ने 125 रूपए प्रति घनमीटर की दर से रेट तय किए हैं, लेकिन ठेकेदार इसकी कीमत 12 हजार 500 घन मीटर वसूल रहे हैं जो कि अवैध है. ठेकेदारों की मनमानी की वजह से प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन और शौचालय का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है.
बीजेपी की मांग है कि पहले जिले की जरूरत पूरी की जाए, उसके बाद ही दूसरे जिले या अन्य राज्यों को रेत ले जाने की अनुमति दी जाए जिससे प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण और सरकारी निर्माण हो सके.