मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

शिवपुरीः BJP ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र से सुरेश धाकड़ को बनाया प्रत्याशी - कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला

मंगलवार को जारी हुई बीजेपी प्रत्याशियों की सूची में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है. सुरेश धाकड़ का मुकाबला कांग्रेस के हरीवल्लभ शुक्ला और बीएसपी के कैलाश कुशवाह से होगा.

Suresh Dhakad
सुरेश धाकड़

By

Published : Oct 7, 2020, 4:38 AM IST

शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में आने वाले पूर्व विधायक एवं वर्तमान पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. सुरेश धाकड़ कट्टर सिंधिया समर्थक माने जाते हैं.

प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. जिसमें पोहरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने सुरेश धाकड़ को मैदान में उतारा है. सुरेश धाकड़ सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते है. यहीं वजह है कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के फैसले के साथ सहमति जताते हुए विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. इसी के प्रतिफल में विधायक नहीं होने के बाद भी उन्हें राज्यमंत्री जैसे बड़े पद से नवाजा गया.

पिछले कुछ दिनों से सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के टिकट काटे जाने की अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन भाजपा ने कांग्रेस छोड़ कर विधायक पद से इस्तीफा देकर आए सभी कांग्रेस के पूर्व विधायकों को पार्टी का टिकट देकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया. पोहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने दो बार इस सीट से विधायक रह चुके हरीवल्लभ शुक्ला को चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं BSP ने कैलाश कुशवाह को सबसे पहले अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. मंगलवार को भाजपा के प्रत्याशी के रूप में सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के नाम की आधिकारिक घोषणा हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details