मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

नकली नोट खपाते विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार, बीजेपी ने कांग्रेस MLA सुमित्रा कास्डेकर से मांगा इस्तीफा - विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार

नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर की प्रतिनिधि किरण चांगदेव उज्जैन मे नकली नोट खपाते पकड़ी गई हैं. मामला सामने आने के बाद भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस करके विधायक सुमित्रा कास्डेकर के इस्तीफे की मांग की है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी का कहना है कि नेपानगर विधायक ने कुछ माह पहले ही किरण को विधायक प्रतिनिधि के पद से हटा दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Bjp demand to resignation of nepanagar MLA
Bjp demand to resignation of nepanagar MLA

By

Published : Jul 5, 2020, 7:15 PM IST

बुरहानपुर।नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुमित्रा कास्डेकर के विधायक प्रतिनिधि किरण चांगदेव सोंडकर और एक अन्य व्यक्ति को उज्जैन पुलिस ने नकली नोट छापने और खपाने के मामले में गिरफ्तार किया है, इस मामले के खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है, प्रशासन भी हैरत में है कि इतना बड़ा काला कारनामा विधायक का प्रतिनिधि कर रहा था, लेकिन इसकी किसी को भनक तक नहीं लग पायी. मामला सामने आने के बाद भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस करके विधायक सुमित्रा कास्डेकर के इस्तीफे की मांग की है.

बीजेपी ने की नेपानगर विधायक के इस्तीफे की मांग

इस दौरान नेपानगर पूर्व विधायक मंजू दादू ने कहा कि यह घटना 2 दिन पहले की है, जिसमें किरण और सुनील पकड़ाए हैं, इनमें किरण विधायक का प्रतिनिधि है, यह दोनों करीब एक करोड़ रुपए के नकली नोट खफा चुके हैं, नेपानगर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बसा है, जिसके चलते लोगों को बेवकूफ बना कर नोट खपाए जाने का अंदेशा है.

अब बीजेपी इस गोरखधंधे में शामिल आरोपियों के संपर्क में रहे लोगों की जांच की मांग करती है. वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता ने नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है, जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि नेपानगर विधायक ने कुछ माह पहले ही किरण को विधायक प्रतिनिधि के पद से हटा दिया है.

गौरतलब है कि प्रेसवार्ता में बीजेपी के नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया गया. यहां पूर्व महापौर, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक सटकर बैठे थे, जबकि उनके ही पार्टी के प्रधानमंत्री लोगों से हाथ जोड़कर सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी नेता हैं कि उनकी इस अपील पर अमल नहीं कर रहे हैं, इससे साफ होता है कि नेेता राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए प्रधानमंत्री की अपील को भी ठुकरा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details