मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

उज्जैन: बीजेपी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने परिवार के साथ किया मतदान - mp election 2019

उज्जैन बीजेपी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. वहीं लंदन और थाईलैंड के मतदाता और दोनों हाथों से विकलांग ने भी से मतदान किया.

बीजेपी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने किया मतदान

By

Published : May 19, 2019, 1:44 PM IST

उज्जैन। बीजेपी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने अपने परिवार के साथ मतदान दिया. वहीं लंदन और थाईलैंड से उज्जैन पहुंचे एनआरआई वोटर्स से लेकर दुल्हा-दुल्हन ने आज अपने मत का उपयोग किया. यहीं नहीं, दोनों हाथों से विकलांग व्यक्ति ने भी मतदान किया.

आलोट लोकसभा सीट के लिए किए मतदान

आखिरी चरण के मतदान में आज उज्जैन आलोट लोकसभा सीट पर भी मतदान किया जा रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गए. आम मतदाता के साथ-साथ पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पारस जैन ने भी मतदान किया, वह साइकिल से मतदान केंद्र पहुंचे.

उज्जैन के बीजेपी से प्रत्याशी अनिल फिरोजिया बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद धोती-कुर्ते में परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. मतदान केंद्र पर मतदाताओं के अलग-अलग रंग दिखाई दिए. आलोट लोकसभा सीट पर करीब 16 लाख से अधिक मतदाता कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय और बीजेपी के अनिल फिरोजिया के भाग्य का फैसला करेंगे.

लक्ष्मीनगर बीमा अस्पताल पर बने मतदान केंद्र पर दोनों हाथों के विकलांग सुरेश शर्मा ने मतदान किया. वहीं मतदान करने के लिए सात समंदर पार से पहली बार वोट डालने आई लंदन से तनवी जैन और थाईलैंड से आए अशोक अग्रवाल ने अपनी पत्नी के साथ लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति दी.

आलोट लोकसभा सीट के लिए किए मतदान

इसके अलावा उज्जैन के मतदान केंद्र 14 में 102 साल के अब्दुल खालिक ने बेगम बाग कॉलोनी में मतदान किया. वहीं मतदान केंद्र क्रमांक 243 शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मदर गेट की ईवीएम खराब हो गई. जिसके बाद मशीन को सुधारने के लिए इंजीनियर बुलाने पड़े. इधर मतदान का एक और अच्छा चेहरा देखने को मिला, लौटी स्कूल में मतदान करने पहुंची दुल्हन दर्शन प्रियंका चतुर्वेदी अपनी शादी से पहले मतदान करने पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details