छतरपुर। जिले के महाराजपुर में आज दोपहर 12 बजे भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. भाजपा का आरोप है कि मनमोहन सरकार के दौरान वाणिज्य एवं कर मंत्री के पद पर रहे कमलनाथ ने चीनी कंपनियों को लाभ पहुंचाया एवं गांधी परिवार को अनैतिक तरीके से लाभ पहुंचाया है.
बीजेपी ने फूंका कमलनाथ का पुतला, लगाए गंभीर आरोप - Kamal Nath's effigy
महाराजपुर में भी पूर्व सीएम कमलना था पुतला बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा फूंका गया. भाजपा का आरोप है कि मनमोहन सरकार के दौरान वाणिज्य एवं कर मंत्री के पद पर रहे कमलनाथ ने चीनी कंपनियों को लाभ पहुंचाया है. पढ़िए पूरी खबर...
BJP burnt Kamal Nath's effigy
भाजपा नेता का कहना है कि आज जब भारत-चीन के बीच तनावपूर्ण माहौल है, ऐसी स्थिति में कांग्रेस नेता और कमलनाथ हमारे सैनिकों का अपमान करने से भी नहीं चूकते, ऐसे गद्दारों का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा के आवाहन पर पूरे मध्यप्रदेश में पुतला दहन किया गया है.
पुतला दहन के दौरान राजस्व अमला और पुलिस अमला भी मौजूद रहा, साथ ही भाजपा के पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे है.