छतरपुर।गलवान घाटी में चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमले के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ काफी आक्रोश है. लेकिन राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त हैं. चीन के हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी जहां सरकार से सवाल पूछ रही है, वहीं बीजेपी भी पुराने मुद्दों को उठाकर कांग्रेस को घेरने में लगी हुई है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका कमलनाथ का पुतला, चीन का साथ देने का आरोप - Rajiv gandhi foundation
छतरपुर जिले के खजुराहो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का पुतला फूंका. बीजेपी का आरोप है कि कमलनाथ जब यूपीए सरकार में वाणिज्यकर मंत्री थे, तब उन्होंने चीन के लिए बेहतर किया था, जिसका उदाहरण ही है कि चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन में करोड़ों रूपए दिए थे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के आह्वान पर भाजपा पूरे प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन कर रही है. इसी कड़ी में खजुराहो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का पुतला फूंका. बीजेपी का आरोप है कि कमलनाथ जब यूपीए सरकार में वाणिज्यकर मंत्री थे, तब उन्होंने चीन के लिए अच्छा किया था, जिसका उदाहरण है कि चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन में करोड़ों रूपये दिया था.
बीजेपी के जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया ने कहा कि कमलनाथ के द्वारा जिस तरह से चीनी सरकार से मिलकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियां की गई और गांधी परिवार को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से देश के प्रति साजिश रची गई, उसको लेकर पूरे प्रदेश और देश में बीजेपी द्वारा जिला और मंडल स्तर पर पुतला दहन किया जा रहा है.