भोपाल। किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने के वादे को लेकर प्रदेश की सत्ता में काबिज हुई कांग्रेस सरकार से किसान अब काफी नाराज हैं. अन्नदाता आंदोलन करने वाले हैं. जिसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ सिर्फ धोखा किया है.
दीपक विजयवर्गीय, बीजेपी प्रवक्ता बीजेपी प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार ने 35 से 40 लाख किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी, उसके बाद यह आंकड़ा 21 लाख पर आकर अटक गया. वहीं कांग्रेस सरकार ने जिन किसानों पर ढाई और तीन लाख का कर्ज है उन किसानों का महज 5 और 6 हजार रुपये ही माफ किया गया है.
बीजेपी नेताओं ने कहा कि हम पहले दिन से ही किसानों के कर्ज माफ करने की बात कांग्रेस सरकार से कह रहे हैं, लेकिन सरकार ने किसानों के साथ सिर्फ धोखा किया है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस्तीफा देने की मांग की है.
बता दें, भारतीय किसान यूनियन 29 से 31 मई तक हड़ताल पर जाने की घोषणा की है, जिसमें प्रदेश भर के किसान शामिल हो रहे हैं. किसान यूनियन की मांग है कि सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाए और समर्थन मूल्य के साथ ही व्यापारियों की तरह किसानों को भी दाम तय करने का अधिकार मिले. हड़ताल के दौरान किसान कोई भी सामग्री गांव से शहर नहीं जाने देंगे.