मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

संघ कार्यालय सुरक्षा बहाल: बीजेपी ने कहा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ कॉलेज पॉलिटिक्स से बाहर नहीं आए - student

बीजेपी संघ कार्यालय की सुरक्षा हटाने और फिर बहाली करने को लेकर इसे कांग्रेस की कॉलेज पॉलिटिक्स बता रही है. बीजेपी प्रवक्ति विजेंद्र सिसोदिया का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने ही सुरक्षा हटाई थी और उन्होंने ने ही बहाल की है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ स्टूडेंट पॉलिटिक्स से बाहर नहीं निकल पाए हैं.

दिग्विजय सिंह फाइल फोटो

By

Published : Apr 2, 2019, 4:06 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 5:14 PM IST

भोपाल। संघ कार्यालय समिधा सुरक्षा व्यवस्था महज 24 घंटों में ही फिर से बहाल कर दी गई है. बीजेपी ने संघ कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था हटाया जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज किया था. इसके अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी सरकार के फैसले पर एतराज जताते हुए एक ट्वीट किया था. उसके बाद फिर से सुरक्षा बहाली का फैसला ले लिया गया है.

संघ की सुरक्षा पर बीजेपी

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि वे सुरक्षा व्यवस्था का पक्षधर हैं और संघ के विरोधी भी नहीं है. मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार रहते हुए भी कभी कांग्रेस नेताओं को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई. उन्होंने एक पत्र में यह भी लिखा है कि आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग की सुरक्षा व्यवस्था के लिए संघ समेत 6 स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था हटाई गई थी. लेकिन सुरक्षा हटाए जाने की जानकारी मिली तो अधिकारियों को तत्काल सुरक्षा बहाल करने के निर्देश दे दिए है.

बीजेपी संघ कार्यालय की सुरक्षा हटाने और फिर बहाली करने को लेकर इसे कांग्रेस की कॉलेज पॉलिटिक्स बता रही है. बीजेपी प्रवक्ति विजेंद्र सिसोदिया का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने ही सुरक्षा हटाई थी और उन्होंने ने ही बहाल की है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ स्टूडेंट पॉलिटिक्स से बाहर नहीं निकल पाए हैं.

Last Updated : Apr 2, 2019, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details