मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

इंदौर: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, दोहराए लुभावने वादे - announces resolution letter

इंदौर में आज बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया है, बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी की जीत के साथ ही शहर के विकास कार्य तेजी से कराने का भी दावा किया. साथ ही कई लुभावने वादे भी दिए गए हैं.

संकल्प पत्र जारी करते बीजेपी नेता

By

Published : May 17, 2019, 9:06 PM IST

इंदौर। कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपना विजन घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र जारी कर दिया. इस संकल्प पत्र में इंदौर को कैसे विकसित किया जाएगा और क्या-क्या विकास कार्य अतिरिक्त तौर पर कराए जाएंगे, इसका खाका बीजेपी ने संकल्प पत्र के जरिए फिर से खींचा है. आज पार्टी कार्यालय में संकल्प पत्र को जारी करते हुए इंदौर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी नेताओं ने बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी की जीत के साथ ही शहर के विकास कार्य तेजी से कराने का भी दावा किया.

संकल्प पत्र जारी करते बीजेपी नेता

मुख्य तौर पर दो लोकसभा का चुनाव इस बार प्रधानमंत्री मोदी वर्सेस राहुल के बीच हो रहा है और बीजेपी नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. इधर पार्टी लोकसभा क्षेत्रवार विकास करने का संकल्प पत्र भी लगातार जारी कर रही है. हाल ही में इंदौर में कांग्रेस में अपना विजन पत्र जारी किया था जिसमें कई जनहित के कार्य एवं घोषणाएं करने के दावे किए गए हैं. इस बीच आनन-फानन बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र तैयार कर आज जारी कर दिया. नगर बीजेपी अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा लोकसभा प्रभारी एवं विधायक रमेश मेंदोला सहित अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में जारी किए गए संकल्प पत्र में शहर में विभिन्न सौगातें देने के दावे किए गए हैं.

संकल्प पत्र के प्रमुख बिंदु-
बाजार क्षेत्र में पार्किंग के लिए आधुनिक उपाय, निर्माणाधीन फ्लाईओवर तेजी से बनाना और नए फ्लाईओवर के लिए पहल, हाकर जोन की स्थापना के लिए पहल, चौड़ी सड़कों और मध्य डिवाइडर से पैदल चलने वालों के छोटी दूरियों के फुटओवर ब्रिज का प्रावधान, लोक परिवहन हेतु केबल कार जैसे शीर्ष एवं सस्ते उपाय लोक परिवहन के लिए अतिरिक्त साधन खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलकूद और मैदानों को संरक्षित करना, कॉलोनियों में उपलब्ध बगीचों में छोटे वाचनालय और साहित्य उपलब्ध कराना, कालोनियों में रह रहे अकेले वृद्धों की सुरक्षा के लिए पहल, नर्मदा जल का लाभ प्रत्येक घर को मिले.

रेन हार्वेस्टिंग की समुचित व्यवस्था आसपास के पर्यटन स्थलों पर दुर्घटना से सुरक्षा उपाय बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के साथ उचित समन्वय, दूरस्थ मार्गों का अतिरिक्त फोरलेन कारें इंदौर मनमाड़ मक्सी गोधरा रेल लाइनों का दोहरीकरण राष्ट्रीय राजमार्गों के फोरलेन निर्माण को अतिशीघ्र पूर्ण करने की पहल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत प्रावधानों में सर्वाधिक स्वीकृति मेक इन इंडिया और एमएसएमई के माध्यम से उद्योगों को बढ़ावा, 2019 में 300 करोड़ की लागत से पूर्ण होने जा रहा है सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का सर्वाधिक उपयोग, 200 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की पूर्णता के लिए पहल, एमटीएच कंपाउंड में महिलाओं के लिए निर्माणाधीन अस्पताल आदि.

ABOUT THE AUTHOR

...view details