मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

राजधानी की स्वच्छता रैंकिंग की लिस्ट में भोपाल ने मारी बाज़ी, महापौर ने किया बड़ा ऐलान - mayor

स्वच्छता रैंकिंग में राजधानी की लिस्ट में नंबर वन आने पर भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने अपने सफाई कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है जिसके तहत कर्मचारियों को 6 हजार रुपए बोनस दिया जाएगा.

bhopal

By

Published : Mar 11, 2019, 12:35 PM IST

भोपाल। स्वच्छता रैंकिंग में राजधानी की लिस्ट में नंबर वन आने पर भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने सभी सफाई कर्मचारियों को 6 हजार रुपए बोनस देने का ऐलान किया है. मेयर की इस घोषणा से सफाई कर्मचारियों में खुशी की लहर है. भोपाल को ''क्लीनेस्ट कैपिटल'' में पहला स्थान मिला.

bhopal

भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने सभी 85 वार्डों के दारोगा को मोटरसाइकिल देने की घोषणा भी की है. आलोक शर्मा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों को लेकर अभी से ही नगर निगम ने कमर कस ली है.

वहीं सिटी को लेकर जो स्वच्छता रैंकिंग कराई गई, उसमें भोपाल के पिछड़ने पर आलोक शर्मा ने कहा कि इसे लेकर हम चिंतित हैं. उन्होंने लापरवाही करने वाले अधिकारियों और एजेंसियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. रैंकिंग को लेकर इशारों-इशारों में सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वो जल्द ही केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात करेंगे.

बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 20 शहरों में मध्यप्रदेश के 5 शहरों के नाम हैं. इनमें इंदौर, उज्जैन, देवास, खरगोन और नागदा शामिल हैं. वहीं राजधानी के तौर पर भोपाल पहले स्थान पर है. इन्हीं 5 शहरों के सफाई कर्मचारियों को मध्यप्रदेश सरकार ने 5 हजार बोनस के तौर पर देने का ऐलान किया है. साथ ही नगर निगम भोपाल ने भी अपने कर्मचारियों को 6 हजार का बोनस और 85 वार्ड के दरोगा को मोटरसाइकिल देने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details