मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

नहीं तोड़ा जाएगा भोपाल का BRTS, CRRI ने कुछ सुधार के साथ दी क्लीन चिट - CRRI

बैरागढ़ से मिसरोद तक बने बीआरटीएस के तोड़े जाने की मांग के बाद दिल्ली से सीआरआरआई की एक टीम दिल्ली से भोपाल पहुंची और उसका मुआयना किया.

बीआरटीएस

By

Published : Jun 25, 2019, 6:53 PM IST

भोपाल। बीआरटीएस (bus rapid transit system) तोड़े जाने की खबरों के बीच दिल्ली से केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) की एक टीम दिल्ली से भोपाल पहुंची. 5 सदस्य टीम ने बीआरटीएस कॉरिडोर का मुआयना किया, जिसके बाद सदस्यों का कहना है कि बीआरटीएस को तोड़ा जाना ठीक नहीं है, लेकिन इसमें सुधार की आवश्यकता है.

बीआरटीएस


सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉक्टर रविशंकर ने बताया कि कि हमने बीआरटीएस का मुआयना किया है. बीआरटीएस की साइकिल ट्रैक भी काफी अच्छी है, लेकिन आंशिक पार्किंग और रोड क्रॉस से जो आम जनता को समस्या होती है. ऐसी कुछ परेशानियां बीआरटीएस के कारण होती है. इसमें सुधार कर लिया जाएगा तो ये देश के सबसे अच्छे बीआरटीएस में गिना जाएगा.


बता दें भोपाल का बीआरटीएस बैरागढ़ से शुरू होता है, जो मिसरोद तक है. 5 साल पहले तकरीबन 24 करोड़ की लागत से इसे बनाया गया था, लेकिन इसके बनने के बाद से ही शहर में ट्रैफिक और एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ गई थी, जिसके बाद से आवाज उठने लगी थी कि भोपाल का बीआरटीएस गलत तरीके से बना है और इसे तोड़ा जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details