मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराना प्राथमिकता, भोपाल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण - MP Breaking

भोपाल जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया. शपथ ग्रहण समारोह में बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ-साथ जिला अदालत के सभी एडवोकेट मौजूद रहे.

जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया

By

Published : Apr 13, 2019, 1:45 PM IST

भोपाल। शुक्रवार देर शाम भोपाल जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर बार काउंसलिंग के अध्यक्ष शिवेंद्र उपाध्याय भी उपस्थित रहे. शपथ ग्रहण समारोह में बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ-साथ जिला अदालत के सभी एडवोकेट मौजूद रहे. समारोह में वकीलों की समस्या पर भी प्रकाश डाला गया.

इस दौरान पूर्व कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया. साथ ही जिला अदालत में आने वाली कई समस्याओं के बारे में उन्हें बताया गया. स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि भोपाल की जिला अदालत में वकीलों के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठाई गई है.

जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया

यहां पार्किंग की भी एक बड़ी समस्या सामने आई है, जिसे देखते हुए योजना बनाई जा रही है. जिला अदालत में हर दिन हजारों की संख्या में वाहनों का आगमन होता है, ऐसी स्थिति में वकीलों के लिए अलग से पार्किंग बनाए जाने से इस समस्या का हल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि जिला अदालत में दो मंजिला मल्टीपार्किंग का निर्माण किया जाए, तो निश्चित रूप से पार्किंग की समस्या को हल किया जा सकता है.

वहीं जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय चौधरी ने बताया कि प्रदेशभर के वकीलों के सामने आज कई समस्याएं आ रही हैं. जिसमें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना एक बड़ी चुनौती है. जिसे लेकर हम लगातार सरकार के समक्ष पहले भी प्रस्ताव रख चुके हैं. उन्होंने बताया कि बार द्वारा जूनियर अधिवक्ताओं की 80 प्रतिशत भागीदारी विधिक सहायता की पैनलों में और लोक अदालतों में सुनिश्चित की जाएगी. जिला बार एसोसिएशन में 23 जनवरी 2017 को सदस्यों की संख्या 5,665 थी, जो अब 6,409 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details