मुरैना।चीन और भारत के बीच विवाद धीरे-धीरे शांत हो रहा है. लेकिन चीनी सैना के हमले के विरोध में देशवासियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन ने कृषि उपज मंडी से रैली निकालकर साधू सिंह चौराहे पर चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया.
मुरैनाः भारतीय किसान संघ ने रैली निकालकर किया चीनी सामान का बहिष्कार
गलवान घाटी में चीनी सैना के हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने मुरैना में रैली निकालकर चीनी सामान का बहिष्कार किया. किसान संघ ने चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना की हिंसक झड़प के बाद भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. जिसको लेकर पूरे देश में काफी आक्रोश है. इसी को लेकर आज पोरसा शहर में भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रमुख धीरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में पूरे शहर में रैली निकालकर चीनी सामान का बहिष्कार किया गया. साथ ही चीनी सैनिकों से झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
धीरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि चीन का व्यापार सबसे ज्यादा भारत पर ही निर्भर है और सीमा पर हमारे सैनिकों के साथ जघ्नय घटना को अंजाम दिया है. इसको हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसका जवाब हम चीनी सामान को भारत में व्यापार का पूर्ण तरह से बंद करने की मांग करते हैं और इसका पूर्ण रूप से चीनी सामान बहिष्कार करेंगे. हम भारत में बने सामानों का उपयोग कर खुद आत्मनिर्भर बनेंगे.