दतिया।जिले की भांडेर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे पांच हजार के एक इनामी आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने खेत में गायों को चराने की बात पर कट्टे से जानलेवा हमला किया था. जिसमें एक युवक घायल हो गया था. जिसके बाद से ही पुलिस को आरोपी की तलाश थी.
दतियाः पांच हजार का इनामी आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - Bullet fired in a minor dispute
दतिया जिले की भांडेर थाना पुलिस ने खेत में गायों को चराने को लेकर एक युवक को गोली मारने वाले पांच हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर हत्या का प्रयास करने का आरोप है.
![दतियाः पांच हजार का इनामी आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे police arrested the accused who attempted murder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:26:12:1601571372-mp-datia-02-hatyakeprayaskainamigiraftar-mp10006-01102020202059-0110f-1601563859-643.jpg)
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा उप चुनाव आचार संहिता के दौरान अपराधियों की रोकथाम एवं फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. भांडेर पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर हत्या के प्रयास में फरार आरोपी बदमाश राम बिहारी निवासी काजी पाठा मोहल्ला भांडेर को गिरफ्तार किया.
फरियादी इरशाद अली और आरोपी के बीच खेत में गायों को चराने की बात पर कहासुनी हो गई. इस दौरान आरोपी राम बिहारी ने इरशाद पर कट्टे से हमला बोल दिया. जिसमें इरशाद को हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज किया. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. जिसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.