निवाड़ी। लगातार हो रही झमाझम बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को किस्त की राशि नहीं मिल रही है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
निवाड़ी: आवास योजना की किस्त नहीं मिलने से हितग्राही परेशान - Beneficiary not getting housing scheme installment
निवाड़ी जिले में आवास योजना की किस्त नहीं मिलने से हितग्राही बेहद परेशान हो रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
निवाड़ी नगर पालिका परिषद द्वारा हितग्राहियों को समय पर किस्तों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में वार्ड क्रमांक-14 और वार्ड क्रमांक-15 के कई हितग्राहियों ने बताया है कि उन्हें कई माह से आवास की किस्त नहीं मिली है, जिसकी वजह से उन्हें भारी परेशानी हो रही है.
कई हितग्राही नगर पालिका परिषद के चक्कर काटने को मजबूर हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कुछ हितग्राहियों का काम लगभग पूर्ण होने को है, लेकिन करीब 8 महीने से कोई किस्त की राशि मुहैया नहीं कराई गई है. लोगों का कहना है कि नगर परिषद जाने पर अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है.