मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

राजधानी में BCLL की डेढ़ सौ बसों की सुविधा ठप, ड्राइवर-कंडक्टर की हड़ताल का असर - mp breaking

राजधानी में ड्राइवर-कंडक्टरों की हड़ताल के कारण सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है. यहां करीब डेढ़ सौ बसों के पहिए थम गए हैं.

ड्राइवर-कंडक्टरों की हड़ताल

By

Published : Jun 21, 2019, 7:26 PM IST

भोपाल। प्रसन्ना पर्पल कंपनी के बस रूट पर ड्राइवर-कंडक्टर ने हड़ताल कर दी है. इससे करीब डेढ़ सौ बसें बंद हैं, जिसकी वजह से दो सौ की बजाय केवल 75 बसें ही चल रही हैं. बसों की इस हड़ताल की वजह से करीब 70 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ड्राइवर-कंडक्टरों की हड़ताल


महापौर कार्ड का पेमेंट और डीजल के रुपयों का भुगतान नहीं करने की वजह से ड्राइवर और कंडक्टर ने बस हड़ताल कर दी है. प्रसन्ना पर्पल कंपनी ने कमाई का टारगेट दिया है. यह टारगेट रोजाना के 10 से 12 हज़ार तक का होता है, जिसे कंडक्टर और ड्राइवर पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं टार्गेट पूरा नहीं करने पर उनके वेतन से राशि काटी जा रही है. इसके विरोध में बस संचालकों ने हड़ताल कर दी है. हालांकि यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए नगर निगम ने यह आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details