मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

हाथ में हैंडल, पांव में पैडल सागर में सड़कों पर अपील करने ऐसी निकली 'आधी आबादी' - cycle rally

सागर में "आगे आएगी नारी अब मतदान की तैयारी " थीम पर सागर में युवतियों ने साइकिल रैली निकाली. साइकिल रैली का मकसद आम नागरिकों को मतदान के प्रति जागरुकता लाना है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांताराव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. हाथ में हैंडल, पांव में पायडल सागर में सड़कों पर अपील करने ऐसी निकली 'आधी आबादी'

रैली

By

Published : Apr 3, 2019, 11:03 PM IST

सागर| "आगे आएगी नारी अब मतदान की तैयारी " थीम पर सागर में युवतियों ने साइकिल रैली निकाली. साइकिल रैली का मकसद आम नागरिकों को मतदान के प्रति जागरुकता लाना है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांताराव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

साइकिल रैली

जागरुकता रैली सागर के सर्किट हाउस से शासकीय कला और वाणिज्य कॉलेज तक गया. रैली में बड़ी तादाद में युवतियां और महिलाएं शामिल हुईं. युवतियों ने लोकसभा चुनाव के लिए आम लोगों से वोट डालने के लिए अपील की.

रैली का आयोजन शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया गया. रैली में सैकड़ों की संख्या में युवती और महिलाओं ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details