खरगोन। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान के बयान पर पलटवार किया है. नंदकुमार सिंह चौहान ने हाल ही में पीएम मोदी को आंख दिखाने वाला और राहुल गांधी को संसद में आंख मारने वाला कहा था. अब उसी बयान के जवाब में अरूण यादव ने कहा बीजेपी की देश और प्रदेश में स्थिति खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचने वाली है.
अरुण यादव ने क्यों कहा-बीजेपी की हालत खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी है
अरुण यादव ने कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान ने संसद में एक भी सवाल नहीं पूछा है. इसी से उनके द्वारा कराए गए कामों का पता चल जाता है. बीजेपी की देश और प्रदेश में स्थिति खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचने वाली है.
अरूण यादव कांग्रेस के होली मिलन समारोह में पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत भी की. अरुण यादव ने कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान ने संसद में एक भी सवाल नहीं पूछा है. इसी से उनके द्वारा कराए गए कामों का पता चल जाता है.
केंद्र सरकार के सवाल पर अरुण यादव ने कहा कि ये जुमलों की सरकार है, जनता इसको उखाड़ फेंकेगी. अरुण यादव ने दावा किया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी और राहुल गांधी पीएम बनेंगे. कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह भाटिया ने भी नंदकुमार सिंह चौहान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आया तो वे जनता के बीच में दिख रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी में उनका विरोध हो रहा है.