मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

दमोह में कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद इलाका सील, लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन - दमोह में कंटेनमेंट जोन

दमोह में कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है. आज फिर से जिले के पथरिया में वार्ड क्रमांक 15 में एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल फैल चुका है.

Terrain sealed after getting corona positive
कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद इलाका हुआ सील

By

Published : Jul 26, 2020, 4:31 AM IST

दमोह। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते कदम आम आदमी के जनजीवन को मुसीबत में डाल रहे हैं. आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव आ रहा है. आज फिर से जिले के पथरिया में वार्ड क्रमांक 15 में एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल फैल चुका है.

बता दें कि इसके 2 दिन पहले ही पथरिया के वार्ड क्रमांक 5 में एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. अगर नगरीय क्षेत्र की बात करें तो यह तीसरा मामला है. मरीज की जानकारी लगते ही स्थानीय अधिकारी और डाक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरीज के घर से 100 मीटर की परिधि में कंटेनमेंट जोन घोषित किया और आसपास के और लोगों को होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी.

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तरूण राठी ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और बचाव के दृष्टिगत जिले में संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रविवार के साथ-साथ 25 जुलाई दिन शनिवार को संपूर्ण लॉकडाउन के निर्देश जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए गए हैं.

जारी निर्देशों के परिपालन में जिले के समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारियों ने अपने-अपने अनुविभाग की राजस्व सीमा अंतर्गत प्रत्येक रविवार के साथ-साथ 25 जुलाई दिन शनिवार को भी संपूर्ण लॉकडाउन शर्तों के अधीन घोषित किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि आपातकालीन स्थिति को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी, समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, मेडिकल दुकान, अस्पताल, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, दुग्ध केंद्रों को इससे छूट रहेगी.

किन्हीं अपरिहार्य कारणों से कहीं कोई विशेष अनुमति की आवश्यकता होने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त करना अनिवार्य होगी. अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, दूरसंचार, विद्युत, नगर पालिका आदेश से मुक्त रहेंगे. राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक आयोजन सहित सभी प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसका पालन सुनिश्चित किया जाएगा, राशन वितरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है और राशन दुकानें खुली रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details