कियोस्क सेंटरों की मनमानी के खिलाफ कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र, 50 के बदले 300 वसूलने का लगाया आरोप - extra fees being charged by Kiosk Center
कियोस्क सेंटरों की मनमानी की शिकायत लेकर छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे. छात्रों ने रजिस्ट्रेशन फीस 50 रुपए की जगह 250 रुपए वसूले जाने का आरोप लगाया है.
कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र
रीवा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में प्रवेश के लिए कराए जाने वाले रजिस्ट्रेशन शुल्क में कटौती की गई है. 250 रुपये की जगह सरकार ने इसकी फीस 50 रुपये निर्धारित की है. बावजूद इसके शहर में अभी तक कियोस्क सेंटर में पहले का ही निर्धारित शुल्क छात्रों से वसूला जा रहा है.