मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

कियोस्क सेंटरों की मनमानी के खिलाफ कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र, 50 के बदले 300 वसूलने का लगाया आरोप - extra fees being charged by Kiosk Center

कियोस्क सेंटरों की मनमानी की शिकायत लेकर छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे. छात्रों ने रजिस्ट्रेशन फीस 50 रुपए की जगह 250 रुपए वसूले जाने का आरोप लगाया है.

कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र

By

Published : Jun 14, 2019, 3:21 PM IST

रीवा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में प्रवेश के लिए कराए जाने वाले रजिस्ट्रेशन शुल्क में कटौती की गई है. 250 रुपये की जगह सरकार ने इसकी फीस 50 रुपये निर्धारित की है. बावजूद इसके शहर में अभी तक कियोस्क सेंटर में पहले का ही निर्धारित शुल्क छात्रों से वसूला जा रहा है.

कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र
छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर निर्धारित शुल्क से अधिक फीस वसूलने की शिकायत कलेक्टर से की और कियोस्क सेंटरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. छात्रों का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों से 50 एवं छात्राओं को निःशुल्क प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का प्रावधान किया है, लेकिन शहर के कई संचालक 250 से 300 रुपए तक वसूल रहे हैं.छात्रों का कहना है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं होता है और इसी तरह की मानमानी फीस वसूली जाती रही तो वह कियोस्क सेंटर के बाहर प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details