भिंड। फूप थाना क्षेत्र में चोरों ने दिगंबर जैन मंदिर से प्राचीन मूर्तियां चुरा ले गये. घटना के बाद से ही इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन देते हुए 10 हजार का इनाम घोषित किया है.
दिगंबर जैन मंदिर से मूर्ति चोरी, विरोध के बाद एसपी ने दिया ये आश्वासन
शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रखी प्राचीन मूर्तियों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. स्थानीय लोगों ने दुकानें बंद कर विरोध करते हुए 24 घंटे के अंदर चोरों को पकड़ने की मांग की. पुलिस ने चोरों पर 10,000 हजार का इनाम घोषित किया है.
जैन मंदिर में हुई चोरी से ये साफ हो जाता है कि अपराध के खिलाफ पुलिस कितनी सतर्क है. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात फूप थाने से महज 400-500 मीटर की दूरी पर चोरों ने शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रखी प्राचीन मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी का खुलासा तब हुआ जब मंदिर के पुजारी ने सुबह 5:00 बजे मंदिर के शटर का ताला टूटा देखा, जिसके बाद समाज के लोगों को जगाकर पुलिस को सूचना दी.
लोगों में इस घटना के बाद से ही आक्रोश है, स्थानीय लोगों ने फिलहाल दुकानें बंद कर मांग की है कि 24 घंटे के अंदर अगर चोरों को नहीं पकड़ा गया तो वे धरने पर बैठ जाएंगे. एसपी ने चोरों पर 10,000 का इनाम घोषित करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.