उज्जैन।जिले के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में सीमेंट व्यापारी के यहां हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही 33 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं. वहीं दूसरा आरोपी अभी भी फरार है, जिस पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
चोरी की गई राशि से अधिक राशि चोर के पास से बरामद दरअसल, कीर्ति नगर में रहने वाले सीमेंट व्यापारी सत्यम जैन लॉकडाउन लगने के पहले अपने परिवार के साथ छतरपुर गए थे, जहां वे लॉकडाउन के कारण फंस गए. करीब ढाई महीने के बाद 17 जून को जब वे अपने घर पहुंचे, तो घर मे सामान बिखरा मिला और कैश गायब था. व्यापारी ने मामले सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि, पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए घर की ग्रिल काटकर घर में रखें करीब 8 से दस लाख रुपये चुरा लिए.
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मामले की पड़ताल की. जिसमे पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान की है. दोनों आरोपी शराफत और सलमान, बेगम बाग कॉलोनी के रहने वाले हैं. जब पुलिस ने आरोपियों के घर में दबिश दी, तो शराफत पुलिस की गिरफ्त में आ गया और उसके पास से 17 लाख रुपए नगद बरामद हुए, वहीं सलमान के घर से 16 लाख रुपए बरामद किए गए हैं, लेकिन सलमान पहले ही फरार हो चुका था.
रकम बरामदगी के बाद बढ़ा सस्पेंस
इस मामले में सबसे दिलचस्प बात ये है कि, फरियादी ने चोरी की रकम 8-10 लिखाई थी, लेकिन पुलिस ने कुल 33 लाख बरामद किया हैं. ऐसे में पुलिस ने मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी है. मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि, व्यापारी ने चोरी की रकम कम क्यों बताई.