मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

पूर्व छात्र ने जताई स्कूल की चिंता, खुद के खर्चे से तैयार की हैंड वॉश मशीन - Corna virus

नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में एक पूर्व छात्र ने अपने स्कूल के लिए फूट ऑपरेटेड हैंड वॉश मशीन तैयार की है.

Food operated head wash machine
फूट ऑपरेटेड हैंड वॉश मशीन

By

Published : Jun 10, 2020, 2:16 AM IST

नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में पूर्व छात्र ने अपने विद्यालय के छात्रों की चिंता करते हुए खुद के खर्चे पर फूट ऑपरेटेड हैंड वॉश मशीन तैयार की है. कल से शुरू हुईं 12वीं कक्षा बची हुई परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इस मशीन से सुरक्षित तरीके से हाथ धो पार रहे हैं और खुद को कोरोना के संक्रमण से दूर रख पा रहे हैं.

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चावरपाठा में अनलॉक वन के बाद जहां पर प्रदेश में मंगलवार से हायर सेकेंडरी की बची हुई परीक्षा आयोजित की जा रही हैं. जिले के गांव चावरपाठा के युवा शिवम मिश्रा ने स्वयं की जेब खर्च की राशि से छात्रों में कोरोना के प्रति भय को देखते हुए उनको संकमण से बचाने के लिए घर पर ही फूट ऑपरेटेड हैंड वॉश मशीन तैयार कर अपने स्कूल में भेंज की है, आपकों बता दें कि ये मशीन पूरी से टच लैल मशीन है और इस पैरों से चलाया जा सकता है. स्कूल के पूर्व छात्र द्वारा बनाई गई ये मशीन कल से शुरू हुईं 12वीं कक्षा की परीक्षा में खूब काम आ रही है. इस मशीन को पाकर वहां परीक्षा देने आ रहे विद्यार्थी खुद को कोरोना संक्रमण से कई हद तक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

इस मशीन को बनाने वाले युवा शिवम मिश्रा का कहना है, 'मैंने इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण की है. अगर मैं इस स्कूल और विद्यार्थियों के लिए कुछ काम कर सकूं तो मैं काफी गौरवान्वित महसूस करूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details