रायसेन। रायसेन में विदिशा लोकसभा की मतगणना के दौरान कृषि उपसंचालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के चलते उनकी नाइट शिफ्ट लगी थी, जिस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी. लेकिन प्रशासन ने उनको आज छुट्टी नहीं दी.
मतगणना ड्यूटी के दौरान कृषि उपसंचालक की हार्ट अटैक से मौत - मतगणना ड्यूटी के दौरान मौत
मतगणना में ड्यूटी कर रहे 56 साल के हरपाल सिंह ठाकुर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. हरपाल ठाकुर रायसेन में कृषि विभाग अधिकारी उपसंचालक की पोस्ट पर थे.
मतगणना ड्यूटी के दौरान मौत
मतगणना में ड्यूटी कर रहे 56 साल के हरपाल सिंह ठाकुर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. हरपाल सिंह ठाकुर रायसेन में कृषि विभाग अधिकारी उपसंचालक की पोस्ट पर थे. डॉ दिलीप राठौड़ ने बताया कि मृतक पहले से शुगर का मरीज था. अस्पताल में पहुंचने से पहले ही सुबह 5 बजे तक हरपाल ठाकुर की मौत हो चुकी थी. फिलहाल मृतक का शव पोस्टमोर्टम करनावे के लिए भेजा गया है.