सिवनी। सहारा इंडिया के एजेंट मुकेश सराठे निवासी बंडोल नामक व्यक्ति ने गुरूवार को लगभग 11 बजे ऑफिस में अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया, जब तक लोग कुछ समझ पाते मुकेश सराठे आग से बुरी तरह झुलस चुके थे. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, सराठे को जलबपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हालत गंभीर होने पर नागपुर के लिए रेफर कर दिया.
भुगतान नहीं होने पर सहारा इंडिया के आफिस में युवक ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
सिवनी के सहारा इंडिया के एजेंट मुकेश सराठे नामक व्यक्ति ने गुरूवार को लगभग 11 बजे ऑफिस में अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि वह रशि न मिलने से काफी परेशान था.
मिला जानकारी के अनुसार, एजेन्ट मुकेश सराठे भुगतान नहीं होने से काफा परेशान था, बार-बार वह ऑफिस के चक्कर लगा रहा था, लेकिन हमेशा पैसा न आने की बात बोलकर वापस भेज दिया जाता था. आज भी वह सुबह लगभग 11 बजे सहारा इंडिया के ऑफिस पहुंचा, तो फिर उसे पैसा न आने की बात कह कर टाला दिया गया. इस बार वह गुस्से में आकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. वह काफी देर तक चलता रहा फिर उसे बचाने के प्रयास किया गया.
जब तक आग बुझाने में सफल हुए तब तक मुकेश बुरी तरह से जल चुका था. घटना का जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन ज्यादा गंभीर स्थिति को देखते हुए नागपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने ऑफिस को बंद करके वहां के लोगों के पूछताछ कर रही है. बताया यह भा जा रहा है कि सहारा इंडिया के ऑफिस में राशि तो समय पर आ जाती ,है लेकिन ऑफिस के स्टाफ और कर्मचारी की सांठगांठ से एजेंटो तक राशि देरी से पहुंचती है.