भोपाल। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव इतना बढ़ गया है कि दोनों देशों के बीच युद्ध की चर्चा आम हो चली है. इसी बीच राजधानी भोपाल में लोगों ने रैली निकालते हुए मांग की है कि उन्हें युद्ध नहीं शांति चाहिए. शांति की इसी मांग के चलते रविवार को राजधानी भोपाल की सड़कों पर सैकड़ों युवक-युवतियां नजर आए.
भोपाल में युद्ध के खिलाफ लोगों ने निकाली रैली, कहा- हमें शांति चाहिए - MP, Hindi News
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव इतना बढ़ गया है कि युद्ध पर जोर दिया जाने लगा है. लेकिन देश की आम जनता युद्ध नहीं चाहती, बल्कि शांति की मांग कर रही है.
प्रदर्शन कर रहे एक युवक ने बताया कि जब भी युद्ध हुए हैं तब या तो सैनिक की जान जाती है, या आम जनता को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. युद्ध करने का निर्णय दो देशों की सरकारें लेती हैं. प्रदर्शनकारी युवक के मुताबिक युद्ध की सारी साजिश व्यापारी वर्ग और उन कंपनियों की होती है जो हथियार बनाने का काम करती है.
प्रदर्शन कर रहे अन्य लोगों ने कहा कि आम जनता युद्ध कभी नहीं चाहती, बल्कि वह शांति चाहती है. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान लोगों को भी बड़े-बड़े पोस्टर-बैनर लगाकर बताया कि पहले जिन देशों के बीच युद्ध हुए हैं, उसके कितने भंयकर परिणाम होते हैं, इसलिए शांति ही सभी समस्याओं का हल है. प्रदर्शनकारियों ने कश्मीर समस्या का हल भी शांति से निकालने की बात कही.