मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रशासन की लापरवाही के चलते आम जनता परेशान, पार्कों में नहीं है पानी की व्यवस्था - छत्रसाल पार्क पानी की कमी

पन्ना प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं की है, जिसके चलते लोग परेशान हैं. एक महीने पहले पानी की समस्या से निपटने के लिए कार्ययोजना शुरू की गई थी, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते ये काम बीच में ही रुक गया.

छत्रसाल पार्क पन्ना

By

Published : May 18, 2019, 10:02 AM IST

पन्ना। भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं की जा रही है. ऐसे स्थानों पर जहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है, वहां पानी की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान होते दिखाई दे रहे हैं.

छत्रसाल पार्क पन्ना

पन्ना के सबसे बड़े पार्कों में से है एक है छत्रसाल पार्क, जहां हर रोज हजारों लोग पहुंचते हैं. भीषण गर्मी की तपन से झुलस रहे लोगों को पार्क में ठंडक मिलने के बजाए परेशानी ही मिलती है. यहां एक महीने पहले बोरिंग की व्यवस्था भी की गई थी, लेकिन इसके लिए भी नगर परिषद द्वारा मोटर नहीं डाली जा रही है. नगर परिषद की मनमानी की सजा यहां घूमने आने वाले बच्चों और महिलाओं को उठानी पड़ती है. यहीं नहीं, मोटर नहीं डल पाने के कारण पार्क में पीने के पानी के साथ ही पेड़-पौधों की सिंचाई के लिए भी पानी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details