भोपाल। बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस नेता अजय सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह ने भोपाल जिला अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाई है. अरुणोदय प्रताप सिंह की शादी साल 2016 में कनाडा की रहने वाली ली एल्टन से हुई थी. ली एल्टन गोवा में रहकर एक कैफे चलाती हैं और फेमस शेफ भी हैं.
एक्टर अरुणोदय सिंह ने तलाक के लिए लगाई अर्जी, कांग्रेस नेता अजय सिंह के बेटे हैं अभिनेता - bhopal
एक्टर अरुणोदय प्रताप सिंह ने मानसिक उत्पीड़न के वैधानिक आधार पर कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई है.
अरुणोदय सिंह ने सोशल मीडिया पर पहले ही शादी टूटने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें लिखा था कि बुद्धिमानी इसी में है कि हम रिश्ता खत्म करें. उन्होंने यह भी लिखा था कि वह कुछ दिनों से वे सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं कर रहे हैं, इसका एक कारण ये भी है कि उनकी शादी अब टूटने की कगार पर है.
बताया जा रहा है कि अरुणोदय सिंह ने अपने दांपत्य जीवन को बचाने के लिए कई प्रयास भी किए, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के सामने आपसी समझौते के आधार पर तलाक लेने का प्रस्ताव रखा, जिसे ली एल्टन ने खारिज कर दिया. अरुणोदय प्रताप सिंह ने मानसिक उत्पीड़न के वैधानिक आधार पर कोर्ट में अर्जी लगाई है.