भोपाल। 1984 भोपाल गैस पीड़ितों के लिए लड़ने वाले अब्दुल जब्बार को मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. केंद्र सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा की. उन्होंने गैस पीड़ितों के इलाज के लिए लंबी लड़ाई लड़कर गैस राहत हॉस्पिटल खुलवाए.
भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को बेहतर दिलाने के लिए लड़ने वाले अब्दुल जब्बार को मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान सम्मानित किया जाएगा. भले ही अब्दुल जब्बार को आखिरी समय में बेहतर इलाज न मिल पाया हो लेकिन अब सरकार उन्हें वह सम्मान देने जा रही है, जिससे पूरा देश उन्हें हमेशा के लिए याद रखेगा.
भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार का लंबी बीमारी के बाद 14 नवंबर 2019 को निधन हो गया था. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने अब्दुल जब्बार को मरणोपरांत इंदिरा गांधी समाज सेवा पुरस्कार दिया था.