नरसिंहपुर। जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैला है. जिसके रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने सुआतला थाना क्षेत्र के रोसरा गांव के पास युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से तेरह ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया है. इस स्मैक की कीमत एक लाख तीस हजार रुपये बताई जा रही है.
लाखों की स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई - नरसिंहपुर में स्मैक पाउडर बरामद
नरसिंहपुर रोसरा गांव के पास से सुआतला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से तेरह ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया है. इस स्मैग की कीमत एक लाख तीस हजार रुपये बताई जा रही है.
दरअसल, सुआतला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक स्मैक पाउडर बेचने की फिराक में है. इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. जिस पर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में पुलिस ने घेराबंदी कर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 पर रोसरा अस्पताल के पास से आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई. जिस पर उसके कब्जे से स्मेक पाउडर मिला, जिसका वजन तेरह ग्राम है.
आरोपी राहुल तेन्दूखेडा थाना के डोभी गांव का रहने वाला है. जिससे पास से स्मैक जप्त कर 8 / 21 एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.