मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

भोपाल: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक की हालत गंभीर - Incident in Bhopal

सोमवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Breaking News

By

Published : Oct 6, 2020, 5:49 AM IST

भोपाल। शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. जिसमें एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर है. जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.

एक्सीडेंट किसी भी वाहन से नहीं, बल्कि एक खंभे से टकराने से हुआ है. हादसा राजधानी के आरजीपीवी विश्वविद्यालय के सामने हुआ है, जिसमें शुभम कुशवाहा नाम के युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और एक और साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों निजी काम के सिलसिले से करौंद से बैरागढ़ जा रहे थे.

उसी दौरान यह हादसा हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर तुरंत गांधीनगर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची. वहीं एक युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो दूसरे को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details