मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मेंटेनेंस के दौरान दो युवक को लगा करंट, एक की मौत एक गंभीर घायल

मेंटेनेंस के दौरान करंट की चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है. मामले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है.

युवक को लगा करंट

By

Published : Jun 25, 2019, 3:25 PM IST

अशोकनगर। राजपुर क्षेत्र में काम के दौरान बिजली की सप्लाई जारी रहने के कारण मेंटेनेंस का काम कर रहे ठेकेदार के 2 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें से एक कर्मचारी की मौत हो गई. वहीं दूसरे को भोपाल इलाज के लिए रेफर किया गया है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि मेंटेनेंस के लिए परमिट लेने के बाद भी तारों में करंट आ गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.


इस पूरे मामले में भाजपा नेता प्रताप भान सिंह यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि लगातार बिजली कंपनी की लापरवाही को लेकर अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठेंगे.

युवक को लगा करंट


गौरतलब है कि सोमवार दोपहर 2 बजे राजपुर क्षेत्र में मेंटेनेंस के लिए लाइनमैन से परमिट लिया गया था. इसके बाद विद्युत लाइन के जंपर को खींचा जा रहा था, इसी दौरान अचानक विद्युत लाइन में करंट आ गया. जिसके कारण संजेश लोधी और संजीव प्रजापति नाम के कर्मचारी करंट की चपेट में आ गए. जिसमें संजीव प्रजापति खंभे से नीचे गिर गया, वहीं संजेश लोधी की बिजली की के तारों में उलझकर मौत हो गई. संजीव प्रजापति को इलाज के लिए अशोकनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर स्थिति देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया गया.


मृतक के परिजनों ने कंपनी के अधिकारी और लाइनमैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के भाई बलबीर लोधी ने बताया कि लाइनमैन द्वारा परमिट के लिए समय मांगा गया था, लेकिन इस बीच लाइन में करंट आ गया, जिसके कारण उसके भाई की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई. पीड़ित परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है.


वहीं कचनार थाना प्रभारी पूनम सेलर ने बताया कि करंट लगने के दौरान युवक की मौत का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी.


वहीं बिजली कंपनी के जेई अविनाश रैकवार ने बताया पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. यदि लाइनमैन की लापरवाही सामने आती है, तो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ठेकेदार से भी बात की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक मृतक के परिवारजनों को सहायता राशि मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details