मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

निर्माणाधीन प्राइवेट कॉलेज की दीवार गिरी, महिला की मौत

पठारी में निर्माणाधीन निजी कॉलेज भवन के घटिया निर्माण के कारण चौकीदार महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. कॉलेज संचालक पर मामले को रफा-दफा करने और घटना को छिपाने के आरोप लग रहे हैं.

कॉलेज की दीवार गिरी

By

Published : Apr 13, 2019, 2:40 PM IST

विदिशा। जिले के पठारी में निर्माणाधीन निजी कॉलेज भवन की दीवार गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. कॉलेज संचालक ने घायल महिला को इलाज के लिए जिले के विकासखंड खुरई भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच कर प्रकरण दर्ज करने की बात कही है.

कॉलेज की दीवार गिरी


मृतक महिला रामकुंवर बाई कॉलेज में ही चौकीदारी का काम करती थी. उसकी उम्र 55 वर्ष थी. बताया जा रहा है कि कॉलेज के संचालक देवेंद्र तिवारी ने मामले को रफा-दफा करने के लिए महुआखेड़ा निवासी प्रकाश कुर्मी की गाड़ी से मृतका और उसके पति को खुरई भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने रामकुंवर बाई को मृत घोषित कर दिया. लोगों का कहना है कि इस कॉलेज भवन का निर्माण गुणवत्ताविहीन है, इसी वजह से हल्की तेज हवा में भी भवन की दीवारें हिलने लगती हैं और जरा सी टक्कर लगने से ईंट दीवार से गिर जाती है. लोगों का कहना है कि ऐसे भवन में बच्चों का पढ़ना खतरे से खाली नहीं है.


आखिरकार भवन की गुणवत्ता की अनदेखी के कारण एक महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. प्रभारी संदीप चौरसिया और प्रभारी तहसीलदार सैयद परवेज अली ने बताया कि कॉलेज संचालक और प्रबंधक ने घटना की जानकारी नहीं दी है. मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details