मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

लोग गाल में छेद कर पहनते हैं 'बाना', जानें इस अनोखी परंपरा के बारे में - त्रिशूल

जवारे विसर्जन के समय मां को खुश करने के लिए भक्त लोहे का त्रिशूल गाल में छेदकर पहनते हैं और मां की भक्ति में झूमते हैं. इस परंपरा को बाना पहनना कहते हैं.

अनोखी परंपरा

By

Published : Apr 19, 2019, 9:03 AM IST

रायसेन। जिले में एक अनोखी परंपरा है, जिसमें भक्त लोहे का त्रिशूल गाल में छेदकर पहनते हैं और मां की भक्ति में झूमते हैं. इस परंपरा को बाना पहनाना कहते हैं. कुछ भक्त लोहे का 10 फीट लंबा और 10 से 15 किलो का त्रिशूल पहनकर माता को मनाते हैं.

अनोखी परंपरा


भक्त जवारे विसर्जन के समय मां को खुश करने के लिए बाना (त्रिशूल) पहनते हैं. भक्तों का कहना है कि वैसे तो अगर एक कांटा भी चुभ जाए, तो दर्द सहना मुश्किल हो जाता है, लेकिन यह माता की शक्ति ही है, जिसकी वजह से बाना पहनते समय न तो उनके गाल से खून निकलता है और न ही उन्हें दर्द होता है. यहां तक कि बाना निकालने के बाद भी घाव मात्र भभूत यानि धुली लगाने से ठीक हो जाता है.


पंडा और भक्तों ने बताया कि यह प्रथा कई पीढ़ियों से चली आ रही है. भक्त बाना पहने हुए नाचते भी हैं, लेकिन कोई दर्द नहीं होता. कुछ भक्त 10 फीट लंबा और 10 से 15 किलो का त्रिशूल पहनकर माता को मनाते हैं.

नोट: ईटीवी भारत किसी भी तरह के अंध विश्वाश को बढ़ावा नहीं देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details