डिंडौरी। रविवार को विक्रमपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत ईंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के वक्त ट्रक में ड्राइवर सहित 9 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
डिंडौरी: ईंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर
विक्रमपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत ईंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई . बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में धुत्त था जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई.
ईंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
मृतकों की पहचान चरण सिंह मरावी निवासी कनेरी एवं नन्हे सिंह उद्दे निवासी आमा चूहा के रूप में की गई है. ट्रक में सवार अन्य घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. दो घायलों की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. घायलों ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में था और इसी वजह से यह घटना घटित हुई . घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया.