मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बिना कर्ज लिए ही समिति ने किसान को बना दिया कर्जदार, इस तरह सामने आया 2 लाख 68 हजार का फर्जीवाड़ा - Irregularities of society manager

खरगोन के बड़गांव समिति के मैनेजर की सांठगांठ से 2 लाख 68 हजार के फर्जी तरीके से ऋण निकालने का मामला सामने आया है. हितग्राही जब खाद बीज के लिए ऋण लेने गया तो, तो वहां पता चला कि उस पर 2 लाख 68 हजार का ऋण है.

A loan of 2 lakh thousand was given to the farmer in a fake way
A loan of 2 lakh thousand was given to the farmer in a fake way

By

Published : Jun 16, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 8:01 PM IST

खरगोन। प्रदेश में उपार्जन केंद्रों पर भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतें सामने आती रहीं हैं, ताजा मामला बड़गांव समिति से सामने आया है. जहां समिति के मैनेजर की सांठगांठ से 2 लाख 68 हजार के फर्जी तरीके से ऋण निकालने का मामला सामने आया है. हितग्राही जब खाद- बीज के लिए ऋण लेने गया, तो किसान को पता चला कि, उसके नाम से लाखों का कर्ज लिया गया है.

बिना लिए किसान पर 2 लाख हजार का ऋण

दरअसल, बड़गांव निवासी सन्तोष सीताराम जोशी का ढाई एकड़ का खेत बड़गांव में आता है, वहीं गांव के ही संतोष सीताराम शर्मा का खेत खुड गांव में है. फरियादी सन्तोष सीताराम जोशी ने समिति के मैनेजर पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि, मैंने समिति से कर्ज नहीं लिया, इसके बाद भी मेरे नाम पर 2 लाख 68 हजार का कर्ज है. इसका पता तब चला जब वो खाद बीज के लिए ऋण निकलने गया.

बिना कर्ज लिए ही किसान को कर्जदार बना दिया गया, जिससे किसान के होश उड़े हुए हैं. किसान ने मामले की शिकायत गोगावां थाने और भीकनगांव एसडीओपी से की है. अब देखना ये है कि, समिति के मैनेजर के ऊपर क्या कार्रवाई होती है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details