सीहोर। जिले के बुधनी की ट्राइडेंट कंपनी में नौकरी पाने के लिए आए अलग-अलग जिलों से करीब 2 से 3 हजार लोगों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा दीं. कंपनी प्रबंधन ने एक ही परिसर में सभी की एकत्रित कर दिया, जिससे बेरोजगार युवा सोशल डिस्टेंस को भूल ही गए.
बेरोजगार युवाओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कंपनी प्रबंधन ने नहीं किया कोई इंतजाम - नौकरी के लिए एकत्रित हुए कई बेरोजगार
सीहोर जिले के बुधनी की ट्राइडेंट कंपनी की लापरवाही के चलते नौकरी पाने के लिए आए करीब 2 से 3 हजार लोगों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा दी. वहीं कंपनी के द्वारा नियमों में अचानक बदलाव कर दिया .
अभी कुछ दिन पहले से ही हर सोमवार को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें कुछ युवा आज दूसरी बार या तीसरी बार यहां आये थे. लेकिन आज अचानक ही कंपनी ने अपना नियम बदल दिया और आज उम्र के हिसाब से भर्ती की, जिससे बहुत से युवाओं को निराशा हाथ लगी. वहीं कम्पनी ने न ही छाया का कोई इंतजाम किया और ना पानी की व्यवस्था की. जिससे भूखे-प्यासे युवा अपनी बारी का इंतजार करते रहे और कोरोना संकट के बीच परेशान होते रहे.
प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए और प्रशासन के नियमों का पालन नहीं किया, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह तस्वीर काफी भयानक है, ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव कैसे किया जा सकता है.