सीधी।जहां पूरे देश में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शहर के एक कपड़ा शोरूम में 8 पॉजिटिव मरीज पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है. प्रशासन दावा कर रहा है कि आने वाले समय में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में है.
शहर के यश मेंस कपड़ा शोरूम में काम करने वाले 8 कर्मचारी कोरोनावायरस पाए जाने के बाद शो रूम को बंद कर दिया गया है. साथ इन मरीजों के संपर्क में आए 74 ग्राहकों का सैंपल लिया गया है. कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जनता से अपील की है कि जो लोग यश मेंस पार्लर में हैं, वो स्वास्थ्य विभाग आकर जांच करा सकते हैं और संक्रमण को रोकने में सहयोग कर सकते हैं.वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मरीजों को 10 दिन क्वॉरेंटाइन में रखा जाता है फिर उन्हें छुट्टी दे दी जाती है.