खरगोन। शनिवार को इंदौर से देर शाम आई रिपोर्ट में आठ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस तरह जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 192 हो गई है. वहीं 12 मरीजों की मौत हो चुकी है.शनिवार शाम को इंदौर वायरोलॉजी लैब रिपोर्ट प्राप्त हुई है. रिपोर्ट में 22 नेगेटिव और आठ पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव मरीजों में ज्यादातर जिला मुख्यालय के ही निवासी हैं.
खरगोन : फिर मिले आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 192 - खरगोन में कोरोना संक्रमण
खरगोन में आई रिपोर्ट में आठ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस तरह जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 192 पर पहुंच गया है.
फिर मिले आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज
अब तक जिले में कुल 192 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है और 17 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इस तरह स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 125 हो गई है और सक्रिय मरीज 82 हैं, जिनका इलाज फिलहाल चल रहा है.