आगर मालवा।जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शनिवार को आई रिपोर्ट में एक साथ 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें सोयत थाने के 4 पुलिसकर्मी सहित 2 जिला मुख्यालय और एक सल्याखेड़ी गांव में सामने आया है. सभी जगह पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल स्थित कोरोना उपचार केंद्र भेज दिया है.
आगर मालवा में 7 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव, 4 पुलिसकर्मी भी शामिल - आगर मालवा कोरोना अपडेट
आगर मालवा जिले में शनिवार को आई रिपोर्ट में एक साथ 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हो गया है.
आगर मालवा कोरोना अपडेट
सोयत पुलिस थाने में इस प्रकार 4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब सोयत थाना भी सील किये जाने की कार्रवाई की जा सकती है. वही सोयत थाने के सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे. 7 नए मरीजों के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हो गया है, जिसमें 28 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, 2 की मृत्यु हो चुकी है. वहीं 20 का उपचार जारी है.