खंडवा. जिले के हरसूद में सोमवार को एक 75 साल के बुजुर्ग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. जिससे कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 61 हो गया है. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 58 है.
खंडवाः हरसूद में 61 हुए कोरोना के मामले, वहीं 58 मरीज हुए रिकवर - खंडवा में कोरोना
खंडवा के हरसूद में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 61 हो गई है. जिसमें से 58 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जबकि 3 मरीज होम आइसोलेशन पर हैं.
खंडवा कोरोना अपडेट
हरसूद खंड चिकित्सा अधिकारी महेश जैन ने का कहना है कि अभी तक हरसूद में 1340 सैंपल लिए गए, जिसमें 61 मरीज पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से तीन पॉजिाटिव मरीज होम आइसोलेशन पर हैं. जबकि अन्य मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इसके साथ ही महेश जैन ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ने के लिए हम ही जिम्मेदार हैं. सरकार कोरोना को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लोगों से मुंह पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रही है.