शाजापुर। उपजेल शुजालपुर में संक्रमित पाए गए 12 बंदियों में से 6 ने कोरोना से जंग जीत ली है. इन सभी मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उपजेल में कुल 14 लोगों की रिपोर्ट 25 जुलाई को पॉजिटिव आई थी. जिसमें उपजेल के जेलर सहित प्रहरी व 12 कैदी संक्रमित पाए गए थे. जेलर का उपचार आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है तथा प्रहरी का उपचार देवास में किया जा रहा है. उपजेल में संक्रमित पाए गए बंदियों को अलग सेल में रखा गया है.
शाजापुरः शुजालपुर उपजेल के 6 कैदियों ने जीती कोरोना से जंग - Prison in other cell
शाजापुर जिले के शुजालपुर की उपजेल में 6 दिन पहले संक्रमित पाए गए 12 कैदियों में से 6 स्वस्थ्य हो चुके हैं. जेलर का उपचार आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है, प्रहरी का उपचार देवास में किया जा रहा है. उपजेल में संक्रमित पाए गए बंदियों को अलग सेल में रखा गया है.
कोरोना को लेकर कलेक्टर ने की बैठक
शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं नियमों के पालन में भी कोताही बरती जा रही है. कोविड -19 पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से शुक्रवार को अकोदिया रोड स्थित बहुउद्देश्य हाल में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना से संबंधित गतिविधियों को लेकर गठित की गई टीमों के सदस्य शामिल हुए थे. टीम में नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व राजस्व अमले के लोग है.
बैठक में निर्देश दिए गए कि, जिन लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जिनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे वे किसी के सम्पर्क में न आएं. साथ ही सैंपल की ऑनलाइन जानकारी भेजने में भी तत्पता दिखाने के निर्देश दिए गए हैं.