जिले में कोरोना की रफ्तार जारी, फिर मिले 6 नए संक्रमित - आगर मालवा कोरोना न्यूज
आगर मालवा जिले में शाम को आई रिपोर्ट में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है.
आगर मालवा। जिले में कोरोना को रोकने के लिए काफी सख्ती बरती जा रही है, इसके बावजूद दिन-प्रतिदिन कोरोना की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिले में शाम को एक बार फिर कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है.
जिले में आए दिन नए कोरोना मरीजों में 2 आगर शहर के, एक सुसनेर, एक ग्राम कलारिया, एक ग्राम कंकडेल और एक ग्राम ढाबला आंजना में सामने आया है. सभी मरीजों को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. साथ ही संक्रमितों के घर और आसपास के पूरे क्षेत्र को सील कर कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया गया. नए कोरोना मरीजों के बाद अब जिले में 135 मामले हो चुके हैं, इनमें 6 की मौत हो चुकी है, जबकि 92 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, वही 36 का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.