सिवनी। जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, रविवार को आई रिपोर्ट में 6 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 40 हो गई है. CMHO के सी मेशराम ने बताया कि आज दोपहर खवासा में 3 महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली है, वहीं रात में भी 3 संक्रमित मरीज पाए जाने की जानकारी सामने आई है. उन्होंने बताया कि ट्रूनाट जांच में कुरई विकासखण्ड के खवासा 2 अन्य पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, सभी मरीज पिछले दिनों नागपुर में पॉजिटिव पाये गए व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं.
सिवनी में मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 40 पहुंची मरीजों की संख्या - सिवनी कोरोना अपडेट
सिवनी जिले में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 40 हो गई है.
सिवनी में कोरोना
वहीं कलेक्टर डॉक्टर राहुल हरिदास फटिंग ने बताया कि छपारा के ग्राम अंजनिया में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जो कि हैदराबाद से आया है. अब तक जिले में कुल 40 कोरोना संक्रमित मिल चुके है.