बालाघाट।जिले के लांजी थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी एक लड़की को ब्लैकमेल कर लगातार एक साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे. जब नाबालिक गर्भवती हुई, तब इस मामले का खुलासा हुआ और आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 जून को एक नाबालिग पीड़िता ने लांजी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने बताया था कि मोहझरी और भानेगांव गांव के 5 लड़के लगातार उसका शोषण कर रहे हैं. जिसके चलते वह गर्भवती हो गई है. नाबालिग की शिकायत पर 5 युवकों के खिलाफ लांजी थाने में धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.