आगर मालवा। सुसनेर रोड स्थित टोल प्लाजा के पास सागौन के बगीचे में आग लग गई. तकरीबन एक घंटे तक स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश करते रहे. लेकिन जब आग बेकाबू हो गई तो उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सागौन के बगीचे में लगी आग, 800 पेड़ों को नुकसान - एमपी न्यूज
गर्मी का सीजन आते ही आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं शनिवार शाम आगर मालवा में सागौना के बगीचे में भी अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे लाखों का नुकसान हो गया.
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम 4 बजे के बाद सागौन के पेड़ों में आग लग गई. आग सबसे पहले सूखे पत्तों में सबसे पहले आग लगी और देखते ही देखते पेड़ों को भी चपेट में ले लिया. बगीचे में लगे तकरीबन 800 पेड़ आग की चपेट में आ गये.
आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरु किया. अगर फायर ब्रिगेड की टीम आने में देर करती तो यह आग बगीचे से लगे खेत में पहुंच जाती और वहां रखी हुई फसल भी जलकर राख हो जाती. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई.