दतिया। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना ने नगर पंचायत सहित अन्य विभागों में भी दस्तक दे दी है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियात के तौर पर बडोनी नगर परिषद के 30 कर्मचारियों का कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया है.
दतिया: बडोनी नगर परिषद के 30 कर्मचारियों का होगा कोरोना टेस्ट, जांच के लिए लिया गया सैंपल - दतिया में किल कोरोना अभियान
दतिया में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर बरौनी नगर परिषद के 30 कर्मचारियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है.
दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा जिले में किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत घर घर जाकर हर व्यक्ति का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अन्य विभागों में भी कोरोना सैम्पलिंग की जा रही है.
हाल ही में आई कोरोना रिपोर्ट में नगर पंचायत का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है. इसके अलावा अन्य विभाग के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसके चलते बडोनी नगर परिषद कर्मचारियों ने भी कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग कराया है.