इंदौर। शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन में हुए विवाद में दो पक्षों में लड़ाई हो गई. इस खूनी संघर्ष में दोनों ही पक्ष के 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपसी लेनदेन में हुए विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 लोग घायल
आजाद नगर थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन के चलते दो पक्षों में लड़ाई हो गई. इस खूनी संघर्ष में दोनों ही पक्ष के 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि भूपेन और रवि के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था. इसी के चलते दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में दोनों ही पक्ष के लोग घायल हो गए. इस हमले में भूपेंद्र, रवि और महेंद्र गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों के लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि भूपेंद्र ने 2 दिन पहले भी एमवाय अस्पताल में सुरक्षाकर्मी पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिस पर संयोगितागंज थाना पुलिस भूपेंद्र की तलाश कर रही थी. वहीं दोनों ही पक्षों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.